सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

 सरधना (मेरठ) गन्ना किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जिला गन्ना अधिकारी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई और समस्या का समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

 किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि हम सभी कृषकगण किनोनी चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करते हैं, जो सीजन के आखिर में आनन फानन में इन्डेन्ट काटकर बिना पूरी खरीद करे चीनी मिल बन्द कर देता है, जिससे कृषकों का समस्त गन्ना चीनी मिल किनोनी को आपूर्ति नहीं हो पाता है और मजबूरी में किसानों को अपना गन्ना औने पौने दामों पर कोल्हू पर डालना पड़ता है। इसके अलावा चीनी मिल किनोनी द्वारा समय से भुगतान भी नही किया जाता है।

किसानों ने बताया कि गन्ना समिति मलियाना के सचिव द्वारा गन्ने के प्रतिनिधियों को एक सूचना प्राप्त कराय गयी है कि दिनांक 21 सितंबर 2021 को गूगल मीट के माध्यम से सामान्य निकाय की बैठक होनी है, जिसका कारण कोरोना काल बताया गया है। 

किसानों का कहना था कि सचिव मलियाना में सभी कृषकों को कोरोना ग्रस्त घोषित कर दिया है, प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री के अविलम्ब गन्ना मूल्य भुगतान कराने के आदेश के बावजूद गन्ने के अधिकारों द्वारा ना तो गन्ने का भुगतान कराया जा रहा है और ना ही भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के विरुध कोई कार्यवाही रही है। इस गंभीर विषय के अलावा किसानों के साथ गूगल मीट से सामान्य निकाय की मीटिंग कराना एक और भद्दा मजाक किया जा रहा है। जबकि इन दिनों उ० प्र० की प्रत्येक गन्ना समिति में गन्ना सट्टा मेला चल रहा है । जिसमें किसानों की प्रतिदिन भीड़ लगी रहती है सभी राजनैतिक दल पंचायत व रैली कर रहे है। इससे यह स्पस्ट प्रतीत होता है कि गन्ना किसानों के साथ बैठकर मीटिंग करने में गन्ने के अधिकारी अपनी तोहीन मान रहे हैं।

गन्ना किसान संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि कृषको का गन्ना मूल्य भुगतान अविलम्ब ब्याज सहित कराया जाये | गन्ने का मूल्य 400 रु० प्रति कु घोषित किया जाये। 3. गन्ना मूल्य भुगतान समय से न करने की दशा में किसानों की मांग घरेलु जरूरतों को देखते हुये किसानों के गन्ना क्रय केन्द्र व कृषकों के बॉन्ड ऐसे चीनी पर ट्रान्सफर किये जाये जो गन्ना मूल्य भुगतान समय से रही है।

 सामान्य निकाय या कोई अन्य बैठक गन्ना किसानों के साथ ससम्मान की जाये। किसानों के गूगल मीट जैसा भद्दा मजाक ना किया जाये मनरेगा मजदूरी से गन्ने की घुलाई कराई जाये महोदय से अनुरोध है कि उपरोक्त मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये कृषक हित में 15 दिनों में समाधान कराने की कृपा करें। अन्यथा कृषक हित में समस्त मांगे पूरी ना होने पर गन्ना किसान संघर्ष समिति विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

 इस अवसर पर विजेंद्र प्रमुख मोनू त्यागी अमरपाल पूनिया धर्मेंद्र त्यागी  सुशील शर्मा, बॉबी प्रधान सतवाई हरवीर सिंह करनावल, दुष्यन्त कुमा ओमेंद्र ओमकार हरिंदर सुरेंद्र सिंह राजीव, मंगू सिंह रोहताश सिंह सुरेश त्यागी संजय वावरा, सुरेश प्रधान राजू त्यागी, उरेंद्र तेवतिया सहवाश सिंह रामाराव सुरेश आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts