सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) बूंद फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा सर्किट हाउस मेरठ में आयोजित पर्यावरण रक्षक सम्मान समारोह  में सरधना निवासी हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक को पर्यावरण संरक्षण के प्रति लगातार कार्य करने हेतु पर्यावरण संरक्षण योद्धा सम्मान पत्र देकर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । 


 इस अवसर पर बूंद फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा हरियाली संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक  पौधारोपण, पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु अहम भूमिका निभा रहे हैं जो आज के समय में समस्त प्राणियों की महत्वपूर्ण आवश्यकता है आपका यह योगदान देश व समाज के लिए  महत्वपूर्ण व सराहनीय है । इस मौके पर बूंद फाउंडेशन की समस्त टीम जिसमें मुकुल रस्तोगी सुरजीत सिंह फजल करीम गोहर सिद्दीकी आदि ने रिहान मलिक के कार्यों की सराहना कर मुबारकबाद दी ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts