व्यापार मंडल ने सरधना स्थित अशोक स्तंभ के सौंदर्य करण को लेकर भी अपनी राय रखी - जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर में ट्रैफिक पुलिस की अवस्था कराए जाने की मांग भी की सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट सरधना (मेरठ) पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी एसएसपी से मिले जिन्होंने नगर के प्रमुख अशोक की लाट स्तंभ के सौंदर्यकरण के बारे में सुझाव देते हुए सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की । बुधवार सुबह सरधना से पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मेरठ जाकर जिले के कप्तान से मुलाकात की।नगर अध्यक्ष अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा अशोक की लाट स्तंभ का स्मारक के रूप में सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है । इसके सौंदर्यीकरण के लिए अशोक की लाट पर स्थित पुलिस चौकी से थोड़ी बाधा बन रही है। इस चौकी को मात्र 2 मीटर आगे करने से काम हो जाएगा।इसी काम को कराने के लिए व्यापारियों ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मुलाकात की। ओर इस स्थान के सौंदर्यकरण के लिए कप्तान को विस्तार से नक़्शे की जानकारी दी। इससे पुलिस चौकी को कोई परेशानी नहीं होनी की बात कही।जिस पर एसएसपी ने अपनी अनुमति प्रदान करते हुए तत्काल सीओ सरधना आर पी शाही से बात करके निरीक्षण कर सहमति प्रदान करने की बात कही । वही दूसरी ओर व्यापारियों ने आए दिन जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एसएसपी से पुलिस चौकी व बिनोली अड्डे चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था कराए जाने की भी मांग भी की। जिले में बेहतर पुलिस व्यवस्था देने के लिए उपस्थित सभी व्यापारियों ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, महामंत्री ललित गुप्ता, कोषाध्यक्ष साजिद मलिक, सचिन चौधरी, मुदित माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment