पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में


 ओरियन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन

मेरठ। माल रोड़ मेरठ स्थित पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज के प्रांगण में बी0बी00/बी0सी00 फस्र्ट ईयर के नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं का ओरियन्टेशन (उन्मुखीकरण) प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालिज के प्रबन्ध निदेशक मयंक अग्रवाल जी व निदेशक निर्देश वशिष्‍ठ जी द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रजवल्लित व माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्रों को कालिज के बारे में जानकारी दी गयी।



इस कार्यक्रममें बी0बी00 के छात्रों के लिए ऐजुकेशनल और मोटिवेशनल कोच डॉ रिया जावला के द्वारा पर्सनॉलिटी डवलपमेंट एवमं जीवन में सफल होने के टिप्स दिये गये एवं अनेक प्रेरणात्मक कथाओं पर चर्चा की गयी। बी0सी00 के छात्रों को आईआईटी खडगपुर एवं आई0आई0एम0 अहमदाबाद के भूतपूर्व छात्र एवं सेमेट्रिक्स कम्पनी के सीईओ श्री विशाल जैन जी के द्वारा ओटोमेशन व आर्टिफिशयल इन्टेलिजेन्स का तकनीकी ज्ञान भी दिया गया।

इस अवसर पर कालिज निदेशक निर्देश वशिष्‍ठ जी ने छात्रों को आज की नयी शिक्षा पद्धति में हुए बदलाव तथा इसका जीवन में महत्व के बारे में एवमं अपने व्यक्तित्व के विकास के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरू चौधरीडॉ देवेश गुप्ताअनुराधा त्यागीआशुतोश भटनागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कालिज के डीन0 डॉ मनोज शर्मा व एच00डी0 डॉ  रोबिन्स रस्तोगी अनुराग माथुरआनन्द स्टीफनडॉ प्रदीप कुमारप्रभात राघवगौरव शर्माआरती यादवशिखा मॉगाविमल प्रसादअश्‍वनीर ठाकुरचिराग जैन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts