सरधना (मेरठ) पिछले 6 महीने से इंसाफ के लिए भटक रही पीड़िता और उसकी मां को पुलिस महकमे के चक्कर काटने पड़ रहे हैं पुलिस ने अभी तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया है जिसके चलते पीड़िता बेहद परेशान हैं। 
सरधना मैं बिनोली रोड पर मेनका के सामने स्थित नई बस्ती की रहने वाली भूरी अपनी  पुत्री नूर निशा के साथ थाने पहुंची। भूरी ने बताया कि उसने अपनी पुत्री नूर निशा की शादी 1 वर्ष पूर्व गाजियाबाद के पाली गांव में की थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले नूर निशा का दहेज को लेकर उत्पीड़न करने लगे थे। नूर निशा  ने बताया कि लगभग 6 महीने पहले उसके ससुराल वालों ने उसे फांसी देकर मारने का प्रयास किया था । तब वह किसी तरह जान बचाकर अपने ससुरालियों के चंगुल से निकल कर सरधना अपनी मां के पास आ गई थी । तभी से वह अपने मायके सरधना में रह रही है । नूर निशा ने बताया गया उसने अपने पति व ससुरालियों के खिलाफ 6 माह पूर्व तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी । पुलिस ने उसकी तहरीर पर  मुकदमा दर्ज  कर लिया था। लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है । अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिसके चलते आरोपी लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वह तभी से पुलिस के चक्कर काट रही है । लेकिन पुलिस ने आज तक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts