त्‍योहारी सीजन में एहतियात की जरूरतः राजेश भूषण
नई दिल्‍ली (एजेंसी)। केरल में भले ही कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन अभी भी हालात सामान्‍य नहीं हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 23 हज़ार के लगभग मामले दर्ज़ किए गए। उन्‍होंने कहा कि त्‍योहारी सीजन में लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत होगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि अभी भी देश में हर रोज 15-16 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पाजिटिविटी रेट में गिरावट आ रही है। यह लगातार 13वां हफ्ता है जब साप्ताहिक पॉजिटिविटी तीन फीसद से कम रही है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, हम सभी से भीड़ से बचने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और फेस मास्क का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts