मेरठ। गुरूवार को मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में प्रधानमंत्री  मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत 1 सितम्बर से 07 सितम्बर 2021 तक आयोजित किये गए प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का सम्मान समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मेरठ के  सांसद राजेन्द्र अग्रवाल  के कर कमलों  द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी ग्रामीण एवं शहरी ,ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक,डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीसीपीएम एएनएम, आशा संगिनी एवं आशा कार्यकत्री  को प्रथम, द्वित्तीय, त्रित्तीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया  



   सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के दौरान विशेष योगदान हेतु नोडल अधिकारी. राष्टीय शहरी स्वास्थ्य मिशन डॉ. सुधीर, मंडलीय परियोजना प्रबंधक  अरविन्द गोस्वामी, क्षेत्रीय समन्वयक  अम्बरीश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक  मनीष बिसारिया, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक  हरपाल सिंह, जिला लेखा प्रबंधक  पुष्पेन्द्र, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव त्यागी एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक . प्रधानमंत्री  मातृ वंदना योजना  ऋचा श्रीवास्तव  को सम्मानित किया गया ।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री  मातृ वंदना योजना कार्यक्रम डॉ पूजा शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन एक साथ पूरे देश में किया गया था, जिसमे उत्तर प्रदेश राज्य ने भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जनपद मेरठ ने प्रदेश में द्वित्तीय स्थान तथा मेरठ शहरी क्षेत्र ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार जनपद मेरठ में सरधना, भावनपुर तथा हस्तिनापुर ने ग्रामीण क्षेत्र में क्रमश: प्रथम, द्वित्तीय, त्रित्तीय स्थान एवं नगरीय क्षेत्र में जय भीम नगर, साबुन गोदाम, राजेन्द्र नगर ने क्रमश: प्रथम, द्वित्तीय, त्रित्तीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी  डा अखिलेश  मोहन ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी एवं कार्यक्रम की प्रगति के लिए सभी का उत्त्साह वर्धन किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts