सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) शासन के निर्देश अनुसार विकास खण्ड सरधना मे गरीब कल्याण दिवस आयोजन किया गया। जिसमे सरकार के द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओ हेतु सभी विभागो द्वारा का स्टाल लगाकर मेले का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में  राजीव जैन नगर अध्यक्ष (भाजपा) अमित कुमार भारतीय (उपजिलाधिकारी सरधना ) उपस्थित रहे । जिसमे सभी विभागो मे संचालित की जानकारी दि गई तथा पात्र लाभार्थियो को स्वीकृती पत्रो का वितरण किया गया। जिसमे राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत समूह के सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। जिसके क्रमशः मे समूह सखी राधा ग्राम झिटकरी और सीमा ग्राम दादरी व बैंक सखी कोमल ग्राम राजपुर मोमन और सोनम ग्राम नंगला आर्डर बीसी सखी निर्मला ग्राम अलीपुर, पूर्णिमा जुल्हैडा एंव कैश क्रेडिट लिंकिज हेतु नेहा स्वमः सहायता समूह ग्राम मण्डोरा कुसुम स्वमः सहायता समूह नंगला राठी और कष्यप स्वमः सहायता समूह ग्राम नंगला राठी । इन तीनो समूह को एक-एक लाख का लोन वितरीत किया गया । मेले मे खण्ड विकास अधिकारी सरधना  सुनीत कुमार , गाविन्द शरण वर्मा, स०वि०अ० (स०क०)  तरसेम पाल पुन्डीर,  विशन सिंह ग्रा०वि०अ० तथा समस्त विकास खण्ड सरधना स्टाफ उपस्थित रहा ।

समाज कल्याण विभाग वृद्वा पैशन 7 लाभार्थियो को स्वीकृति पत्र वितरण किये गये दिव्यांग पैशन 5 पांच लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किये गये 5 दिव्यांग जनो को यूनिक आईडि का वितरण किया गया । लघु सिचाई विभाग अवर अभियन्ता लघु सिचाई द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर सरधना देहात सचिव रामदेव शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts