शांति निकेतन विद्यापीठ बीच में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया


 Meerut
इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। संपूर्ण प्रार्थना सभा हिंदी में ही आयोजित की गई। हिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कक्षा 1व 2 के विद्यार्थियों ने लेखनी को निखारने हेतु सुलेख प्रतियोगिताकक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने वर्तनी शुद्धि के लिए श्रुतलेख कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने    कबीर,रहीम के दोहे व मीरा तथा रैदास जी के पदों द्वारा  मानवता की भलाई का संदेश दिया।कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने कविता वाचन  के द्वारा अपनी भाव -भंगिमा व जोश और उत्साह से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा की गरिमा ,उसकी विशेषताओं को समझा और अपने विचारों को व्यक्त किया।शिक्षिकाओं ने भी हिंदी दिवस का महत्व बताते हुए व हिंदी के प्रति जागरूकता लाने के लिएअपने विचार व्यक्त किए।प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में- भूमिका ,वेदांत, अरफिया, अकर्ष,यजवन,आरव सिंह, आदित्य,अरिंजय, सृष्टि, वत्सल,मिशिका, स्पर्श,आयूष, दिव्या,छवि,अरीबा,यज्ञा , अमय गुप्ता, अजेता,पार्थ, आरव भारद्वाज, किमाया, यशी आदि रहे।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विजया सिंह जी  ने किया। निर्णायक मंडल में श्रीमती विजया सिंह, डॉ शालिनी त्यागी व संध्या शर्मा जी रहीं।इस अवसर पर श्रीमती ऋतु सिंह, श्रीमती कविता कुशवाहा, तमसा, सीमा, नीतू रानी, अंकित अरोरा, नमन भारद्वाज, हुमैरा जमाल , विकास गौड़, सुमित भारद्वाज, अंकुर आदि समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विभा गुप्ता जी ने सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts