टिकट का फैसला हाईकमान पर छोड़ा 

मेरठ। भाजपा विधायकों ने जनता के सामने अपने साढ़े चार साल की उपब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर टिकट की दावेदारी तो कर दी। लेकिन टिकट का फैसला हाईकमान का होगा। वह टिकट देता है या नहीं। 
बता दे कि गत सोमवार को जिले के सभी भाजपा विधायकों ने अपने क्षेत्र और प्रदेश में हुए कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं। महानगर में तीनों विधानसभा क्षेत्र, किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी ने सर्किट हाउस में सरकार के साढ़े चार साल की उपलब्धियों को रखा। विधायक संगीत सोम ने सरधना, दिनेश खटीक ने मवाना, जितेन्द्र सतवई ने भोला की झाल पर अपने क्षेत्र की उपलब्धियों को रखा। महानगर के दोनों विधायकों ने टिकट के सवाल पर कहा कि भाजपा में सारा फैसला संगठन का होता है। संगठन सर्वोपरी है। 
वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार साल की सबसे बड़ी उपलब्धि गुंडाराज को समाप्त करना है। कानून व्यवस्था के मामले में सबसे चुस्त.दुरुस्त सरकार रही। योगी सरकार के कार्यकाल में 2016 की तुलना में डकैती में लगभग 68 प्रतिशत की कमी, लूट में 66 प्रतिशत की कमी, हत्या में 24 प्रतिशत की कमी, बलवा में 28 प्रतिशत कमी, सामान्य अपराध में 51 प्रतिशत कमी, दुष्कर्म के मामलों में 33 प्रतिशत की कमी हुई। विकास कार्यों के मामले में कोई तुलना नहीं है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts