मेरठ : भारत की स्वदेशी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आगामी त्योहारी सीज़न और बिग बिलियन डेज़ को ध्यान में रखकर अपने डिलीवरी फ्लीट में 2000 से ज्यादा इलैक्ट्रिक वाहन शामिल किए हैं कंपनी द्वारा इस साल जुलाई से अपनी सप्लाई चेन से सिंगल-यूज़ प्ला्स्टिक को हटाने के बाद से फ्लिपकार्ट के 75 प्रतिशत से ज्यादा विक्रेताओं के शिपमेंट्स अब सस्टेनेबल पैकेजिंग के जरिए भेजे जा रहे हैं जो कि जुलाई 2020 की तुलना में 20 गुना बढ़ोतरी है और इसमें भारतभर की 70 से ज्यादा फैसिलिटीज़ शामिल हैं।
महेश प्रताप सिंह हैड सस्टेनेबिलिटी एवं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फ्लिपकार्ट ने कहा "त्योहारी सीज़न सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन तथा प्रगति करने का समय होता है और हम अपने ग्राहकों के साथ किए सस्टेनेबल फेस्टिव सीज़न के वायदे को साकार करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हुई हैं कि इस त्योहारी सीज़न के दौरान हमारे हजारों डिलीवरी एग्ज़ीक्युाटिव्स देशभर के 90 शहरों में हजारों पिनकोडों पर 2000 से ज्या़दा इलैक्ट्रिक वाहनों के जरिए डिलीवरी करें, जो कि वास्तव में, अपने लास्ट माइल फ्लीट के 100 प्रतिशत इलैक्ट्रिफिकेशन के हमारे सफर में हम सभी के लिए गर्व का अवसर है। इनमें से कुछ शहरों में शामिल हैं दिल्ली /एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, वैधान, हैदराबाद, विदिशा, शाजापुर, झाबुआ, पुणे, सोनई, मैसूर, रामपुर, फरीबदाबाद, ठाणे आदि शामिल हैं तथा जैसे-जैसे हम अपने कामकाज के सभी पहलुओं में सस्टेनेबिलिटी को जोड़ रहे हैं उस हिसाब से और भी कई शहर इसमें जुड़ रहे  हैं।"
फ्लिपकार्ट के स्तर पर यह बदलाव इसकी विभिन्न टीमों के प्रयासों का परिणाम है जो कि अपने सैलर पार्टनर्स के साथ इस बारे में तालमेल के साथ काम कर रही हैं और इसके चलते धीरे-धीरे सस्टेनेबल पैकेजिंग विकल्पों को अपनाने में मदद मिली है सस्टेनेबल पैकेजिंग विकल्पों को सैलर पार्टनर्स के साथ मिलकर कस्टमाइज़ किया गया जिससे वे अलग-अलग उत्पाद श्रेणियों के लिए टिकाऊपन के साथ-साथ आकार संबंधी सीमाओं और कीमतों के मोर्चे पर कुशलता की कसौटियों पर भी खरे उतर सकें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts