परीक्षितगढ़ -गांव चितवाना में अखिल भारतीय घुमंतु सपेरा महासंघ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 4 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में होने वाली धरना प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की गई।

 गांव चितवाना में अखिल भारतीय घूमंतू सपेरा महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुनील नाथ के आवास पर आयोजित बैठक में सुनील नाथ ने कहा कि सपेरा समाज आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है बरसों के प्रयास के बाद भी समस्या दूर नहीं हुई है। जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की जाएगी। बताया कि उन्होंने धरने को सफल बनाने के लिए क्षेत्र की सपेरा बस्तियों में जनसंपर्क भी किया है। इस अवसर पर राहुल नाथ श्रीनाथ बबलू नाथ मुकद्दर नाथ राजेश नाथ मुकेश नाथ लल्लू नाथ आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts