मेरठ। सऊदी अरब में नौकरी करने गए अधेड़ की लगभग चार माह पूर्व अज्ञात कारणों से मौत हो गई थी। परिजनों ने कोर्ट से शव को सुपुर्दगी में तो ले लिया, लेकिन कोरोना कफ्र्यू के कारण शव भारत नहीं आ पाया था। शनिवार देर शाम शव सऊदी से घर लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों को मौत का कारण मालूम नहीं हो सका।
सरूरपुर के गांव जसड़.सुल्ताननगर निवासी नवाबउद्दीन पुत्र महफूज 49 सऊदी अरब में कई वर्षों से नौकरी करते थे। परिजनों ने बताया कि नवाबउद्दीन से उनकी पांच रमजान के दिन बात हुई थी। नवाबउद्दीन ने वीडियो में खुद को बुखार होने की बात कहते हुए वापस घर आने के बारे में बताया था। परिजनों का कहना है कि उसके बाद उससे बात नहीं हो पाई। कुछ दिन बाद परिजनों के पास सऊदी से फोन आया और नवाबउद्दीन की अज्ञात कारणों से मौत की जानकारी दी गई थी। परिजनों ने शव को भारत लाने के लिए कोर्ट में मुकदमा किया। कोरोना कफ्र्यू होने के कारण नवाबउद्दीन का शव भारत नहीं आ पाया था। शनिवार देर शाम उसका शव गांव पहुंच गया। शव देख परिजनों का हाल-बेहाल हो गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। देर रात गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts