नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण के तहत अबतक लोगों को टीके की 73 करोड़, 82 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक टीकाकरण को गति देने के लिए केन्द्र सरकार राज्यों को निशुल्क टीके उपलब्ध करा रही है। वहीं निजी अस्पतालों में भी टीके की उपलब्धता है।

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि केन्द्र सरकार ने राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को अबतक टीके की 72 करोड़, 21 लाख खुराक उपलब्ध कराई है। टीके की पांच करोड़, 16 लाख खुराक अब भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। इसके साथ ही राज्यों को टीके की 57 लाख खुराक और भेजी जा रही हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts