मेरठ।आज मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सभी शाखाओं में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अन्तरसदनीय काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागी छात्रों ने पूर्ण उत्साह के साथ अपनी प्रस्तुति दी। काव्य पाठ वीर रस और हास्य रस पर आधारित था। जहाँ एक तरफ छात्रों ने अपने जोश और उत्साह के भावों से सभी को गदगद किया, तो वहीं दूसरी ओर छात्रों ने हास्य रस की कविताओं से सभी को गुदगुदाया।  

इस अवसर पर विद्यालय की ओर से प्रतिवर्ष दिया जाने वाला सर्वोत्कृष्ट "कुसुम शास्त्री" अवार्ड कक्षा बारहवीं के छात्र सिद्धार्थ गौतम को उनकी शैक्षिक एवं विद्यालय की सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रदान किया गया। मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सह-संस्थापिका श्रीमती कुसुम शास्त्री जी ने अपने कर कमलों से यह अवार्ड सिद्धार्थ गौतम को प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री विक्रमजीत सिंह शास्त्री जी, सलाहकार श्रीमती रिचा शर्मा जी भी उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. शिखा कोक जी ने प्रतिभागी छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन का आवाहन करते हुए सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts