नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां पर तैनात आरएसी के एक जवान ने अपने सर्विस हथियार से खुद को गोली मार ली।
मृतक जवान दिल्ली हाईकोर्ट परिसर क्षेत्र में तैनात होकर अपनी ड्यूटी कर रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जवान टिंकू राम ने अपनी इंसास सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। जवान की पहचान टिंकू राम (30) के रूप में हुई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, टिंकू राम अलवर (राजस्थान) का रहने वाला था।
दिल्ली पुलिस को शुरुआती जांच में मौके से सुसाइड नोट मिलने की आशंका है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। इसके साथ ही टिंकू राम के परिजनों को घटना के बाबत जानकारी मुहैया करा दी गई है।
No comments:
Post a Comment