चुने गए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष
प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे ब्रह्मलीन महंत नरेंद्र गिरी के उत्तरधिकारी पर फैसला हो गया है। शिष्य बलवीर गिरि को महंत नरेंद्र गिरि का उत्तराधिकारी बनाया जाएगा। अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वरों ने वसीयत के आधार पर यह फैसला लिया है। महंत बलवीर गिरि को श्री मठ बाघंबरी की गद्दी पर बैठाया जाएगा। पांच अक्टूबर को नरेंद्र गिरी का षोडशी संस्कार होना है। इसी दिन बाघंबरी मठ की कमान बलवीर गिरि को सौंपी जाएगी।
महंत बलबीर गिरि 35 साल की उम्र में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सबसे कम उम्र के प्रमुख बनने जा रहे हैं। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के पदाधिकारियों ने उनके शिष्य बलबीर गिरि को बाघंबरी मठ के अगले प्रमुख के रूप में अभिषेक करने का निर्णय लिया है।
हालांकि बलबीर गिरि को मठ से जुड़े सभी बड़े फैसलों के लिए पांच सदस्यीय प्रशासनिक निकाय से मंजूरी लेनी होगी। 5 अक्टूबर को राज्याभिषेक समारोह में उनका औपचारिक रूप से अभिषेक किया जाएगा। 35 साल के बलबीर गिरि पिछले 15 सालों से महंत नरेंद्र गिरि के सबसे भरोसेमंद शिष्य हैं। वह उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं और 2005 में संन्यास लेने के लिए उन्होंने अपने परिवार को छोड़ दिया था।
बिल्केश्वर महादेव मंदिर की देख-रेख करते हैं बलबीर
उन्हें हरिद्वार में नरेंद्र गिरि द्वारा दीक्षा दी गई और वर्तमान में वे हरिद्वार में बिल्केश्वर महादेव मंदिर की देख-रेख कर रहे हैं।
रवींद्र पुरी ने यह भी कहा कि एबीएपी के तहत 13 अखाड़ों के विभिन्न वरिष्ठ संतों, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ, 5 अक्टूबर को राज्याभिषेक समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा बलबीर गिरि संगम के बड़े हनुमान मंदिर के प्रमुख महंत भी होंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts