पलवल के औरंगाबाद में हुई लोमहर्षक घटना
पलवल (एजेंसी)। हरियाणा के पलवल जिले के गांव औरंगाबाद में एक घर में पांच लोगों के शव मिले हैं। इससे ग्रामीण सकते में हैं। जान गंवाने वालों में महिला और पुरुष के अलावा तीन बच्चे भी हैं।
एक ही घर में परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पलवल पुलिस का कहना है कि तीन बच्चों के अलावा परिवार का मुखिया नरेश और उसकी पत्नी आरती मृतकों में शामिल हैं। नरेश के पिता की मानें तो उन्होंने बुधवार सुबह देखा तो उनके परिवार के पांच सदस्यों के शव पड़े हैं। जान गंवाने वाला नरेश झांसी में होटल चलाता था। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले ही होटल को कोराबार शुरू किया था, लेकिन ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था। ऊपर से लिए गए कर्ज ने उसे परेशानी में डाल दिया था।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, नरेश के गले पर फंदे के निशान हैं, लेकिन बाकी के शवों के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। फिलहाल नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ही तस्वीर कुछ साफ हो पाएगी। चर्चा है कि नरेश ने अपनी पत्नी और बच्चों को जहर दे दिया और खुद फांसी लगा ली। फिलहाल पुलिस कुछ बताने से इंक्रा कर रही है।
पड़ोसियों की मानें तो नरेश परिवार से बहुत प्यार करता था। जब भी मौका मिलता झांसी वाट्सऐप चैटिंग के अलावा पत्नी से वीडियो काल पर भी बात करता था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts