विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मोह लिया मन

मेरठ। 
गुरु-शिष्य परंपरा की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर अध्यापकों के प्रति अपने आभार एवं सम्मान को व्यक्त करते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। एकेडमी की छात्रा स्नेहा ने बहुत प्रभावी रूप से मंच संचालन किया एवं स्मरण चिन्ह देकर सभी शिक्षकों का स्वागत किया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मां शारदे को नमन किया गया एवं डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुए  भाषण, गीत, नाटक, नृत्य आदि अनेक अविस्मरणीय प्रस्तुतियां दी गई, जिन्होंने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। एकेडमी के डायरेक्टर कवलजीत जी ने सभी विद्यार्थियों के प्रयास को सराहा एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभाशीष दिए। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने भी सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी एवं छात्रों के प्रयासों को सराहाते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उप -प्रधानाचार्या बबीता जी, सभी विंग को-ऑर्डिनेटर एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का आयोजन कोविड- 19 के सभी नियमों का पालन करते हुए किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts