गाजियाबाद के रेडिशन होटल में राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की कार्यशाला 

 


मेरठ। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन को  राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर से मान्यता प्राप्त करने के उपरांत आज एक बैठक का आयोजन महामंत्री कार्यालय खैरनगर पर किया गया जिसमें 29 अगस्त को गाजियाबाद के ब्लू रेडिसन होटल में राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की एक कार्यशाला के बारे में विस्तार से महामंत्री द्वारा  व्याारियों को  बताया  गया।



 उन्होने बताया  बैठक में   प्रदेश के 55 जिलों के अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष ने भाग लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में ऑनलाइन से दवा व्यापारियों को हो रही दिक्कत परेशानी से लडऩे की बारे में बताया वह शीघ्र ही सरकार से इस विषय पर बात करने की बात कही वह उन कंपनियों को भी चेतावनी दी जो डायरेक्ट डॉक्टर नर्सिंग होम वह रिटेलरों  को माल बेच रही है व चेतावनी देते हुए जिला स्तर के संगठन से तालमेल बनाते हुए होलसेलर वे स्टॉकिस्टों का ख्याल रखने के लिए कहा गया।  अभी तक जिस तरह से दवा का डिस्ट्रीब्यूशन हो रहा था उसी तरह किया जाए । कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष  दिवाकर सिंह महामंत्री सुधीर अग्रवाल कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल  ने सभी जिला इकाइयों को संबंध दत्ता प्रमाण पत्र वितरित किया जिसमें मेरठ जिला केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन जिला मेरठ को भी प्रमाण पत्र दिया गया जिसको अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता महामंत्री रजनीश कौशल ने ग्रहण किया और व्यापारियों हितों  में कार्य करने का वचन दिया। दूसरा विषय है कि इस समय जो ड्रग लाइसेंस रिनुअल कराने में दिक्कत आ रही है उसके लिए जिलाधिकारी को एक पत्र दिया गया है जिस से पोर्टल में आ रही खामियों को दूर करने के लिए कहा जिससे व्यापारियों के ड्रग लाइसेंस रिनुअल हो सके संगठन के पास जो शिकायतें आई हैं कि उन  की फीस जमा नहीं हो रही कुछ व्यापारियों के ड्रग लाइसेंस एक्सपायर हो रहे हैं इसके संबंध में व्यापार बंधुओं में एडीएम फ व सीडीओ सर से बात की गई थी और इसी विषय पर शीघ्र लखनऊ, भी बात की जाएगी जिससे दवाइयों को लाइसेंस रिनुअल हो सके वह अपना व्यापार सुचारू रूप से चला सके अगर किसी व्यापारी को कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो वह संगठन के अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता महामंत्री रजनीश कौशल को बता सकते हैं उनकी जो भी परेशानी होगी उसको दूर कराने का प्रयास किया जाएगा वह जिन लोगों ने अब तक संगठन की सदस्यता नहीं ली है वह कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार से अपनी रसीद कटवा के सदस्यता की रसीद प्राप्त कर सकते हैं इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवा, मनोज शमा, ललित गोय, अंकुर सहारण्, रामअवतार तोमर, गगन गुप्त, सुशील मोद, संजय अरोड़ा आदि लोग उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts