232 पशुओ का उपचार कर पशुपालको को किया गया लाभान्वित-सीवीओ
 

मेरठ। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कंसल ने बताया कि ग्रामीण इलाको में पशुओ में पायी जाने वाली जटिल बीमारियों, सर्जरी, ब्लड प्रोटोजोन एवं अन्य की समस्याओ के निदान हेतु पशुपालक के द्वार पर आधुनिक एवं वैज्ञानिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं औद्योगिक वि0वि0 मेरठ के द्वारा इफको के सौजन्य से मोबाइल वेटरनरी क्लीनिकल सर्विस फार डेयरी ऐनिमल इन वेस्टर्न यूपी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज ग्राम समयपुर विकास खंड रजपुरा में एक वृहद पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि कैम्प में 232 पशुओ का उपचार कर पशुपालको को लाभान्वित किया गया।
उन्होने बताया कि कैम्प में आधुनिक उपकरणो से सुसज्जित इफको द्वारा उपलब्ध करायी गयी मोबाईल वैटनरी वैन का सहयोग लेते हुये पशुपालन विभाग एवं पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं औद्योगिक वि0वि0 के द्वारा संयुक्त रूप से एक वृहद पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पशुपालको द्वारा लाये गये पशुओ के रोगो की आधुनिक तकनीको से जांच कर उपचार किया गया। उन्होने बताया कि कैम्प में 232 पशुओ का उपचार कर पशुपालको को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी सिसौली, डा0 ए0के0 सिंह, पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं औद्योगिक वि0वि0 से एक सहप्रध्यापक डा0 अमित कुमार वर्मा एवं उनके टीम सदस्य एवं अन्य डाक्टर्स आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts