10 किमी तक सभी उड़ानों पर प्रतिबंध  

अलीगढ़ एंजेसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को यूपी में अलीगढ़ दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। पीएम मोदी यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस कारिडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्यास करेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर जमीन से आसमान तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। सभा स्थल से तीन किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र के निवासियों से असलहे जमा करा लिये गये हैं। एसपीजी ने सभा स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के पूरा होने तक दस किमी के परिक्षेत्र में सभी उड़ाने प्रतिबंधित रहेंगी। सभा स्थल के आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात किये गये है।पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर अलीगढ़ जिले की सीमा में बाहर से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिये जिले की सीमा से सटे बुलंदशहर, कासगंज, हाथरस और मथुरा के अधिकारियों से बातचीत की गयी है। शहर के भीतर भी कार्यक्रम की समाप्ति तक कुछ मार्गो पर गैर जरूरी वाहनो की आवाजाही पर रोक लगायी जायेगी। यह इंतजाम सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक जारी रहेंगे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts