नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार छठे दिन पेट्रोल.डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। वहीं, डीजल भी क्रमश: 96.19 रुपये, 93.26 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि कच्चे तेल के बड़े उत्पादक देश लीबिया में उत्पादन पर संकट छाया हुआ है। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में दो फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट कू्रड 2.06 फीसदी यानी 1.47 डॉलर प्रति बैरल चढ़कर 72.92 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम भी 2.32 फीसदी यानी 1.58 डॉलर बढ़कर 69.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts