अधिकारियों ने कंपनी को दिए उत्पादन शुरू  करने के निर्देश  


बुलंदशहर। कोरोना को थामने के  लिये वैक्सीन की किसी प्रकार से कमी न रहे। इसके  लिये देशभर में वैक्सीन  की यूनिट लगायी जा रहा है। इसी में  एक बुलंदशहर जनपद के चोला स्थित बिबकोल कंपनी में लैब का निर्माण किया जा रहा है। जो लगभग दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही जनवरी 2022 में लैब में कोवैक्सीन का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। जिसके चलते कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि लैब के निर्माण को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।  कंपनी के  चेयरमैन डॉण् वाईके गुप्ता और एमडी सीपी गोयल ने निरीक्षण किया।

बता दें कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसकी तीसरी लहर बहुत ही खतरनाक है जिसका असर ब्चचों पर ज्यादा देखने को मिलेगा। इसी को देखते हुए सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार के सहयोग से भारत बायोटेक कंपनी ने कोवैक्सीन का उत्पादन शुरू किया था। वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने चोला क्षेत्र स्थित बिबकोल कंपनी में वैक्सीन के उत्पादन के इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए पहले तो सरकार ने करीब 30 करोड़ का बजट जारी किया था। इसके बाद लैब निर्माण समेत अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए कुल 130 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया गया। अब तक सरकार ने करीब 100 करोड़ का बजट जारी करते हुए जल्द से जल्द लैब निर्माण के आदेश दिए हैं। निरीक्षण  करने  के  उपरांत कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दिसंबर तक लैब का निर्माण पूरा कर जनवरी में वैक्सीन उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts