नोएडा। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से दोस्ती करना और फिर उनकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर लोगों को ठगने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए थाना फेज 3 पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से नकदी और लूटे गए मोबाइल फोन भी बरामद किये है। पुलिस ने देर रात एक मकान पर छापा मारकर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान चार लोग मौके से फरार हो गए।
अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय अंकुर अग्रवाल ने बताया कि फेस-3 थाने की पुलिस से एक युवक ने शिकायत की थी कि उसकी सोशल मीडिया पर एक ऐप के जरिए अवनीश नामक व्यक्ति से दोस्ती हुई। वह उसे लेकर एक फ्लैट में गया। जहां पीडि़त और अवनीश ने समलैंगिक संबंध बनाए। इसी बीच वहां राहुल और अंकित नाम के दो युवक पहुंच गए। उन्होंने उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं, उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन तथा पैसे आदि छीन लिए।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पीडि़त के मोबाइल के माध्यम से करीब 80 हजार रुपये अपने विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए। पीडि़त की शिकायत पर घटना की जांच कर रही पुलिस ने शुक्रवार को देर रात छापा मारकर अवनीश, राहुल तथा अंकित को गिरफ्तार कर कर लिया। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts