मेरठ। 25 सितंबर 2021 को कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ, की उद्योग - अकादमी एकीकरण एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ समिति द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत सितंबर माह के चतुर्थ शनिवार को महाविद्यालय में दो कार्यक्रम आयोजित कराए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय में उपस्थित समस्त पुरुष वर्ग द्वारा बालिका सुरक्षा शपथ ली गई जिसमें उन्होंने भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में सदैव बालिकाओं का सम्मान करने उनके अधिकारों की रक्षा करने एवं उनके विकास में समान अवसर प्रदान करने में अपना पूरा सहयोग देने की शपथ ली।शपथ कार्यक्रम में 51 छात्राएं 7 पुरुष कर्मचारी एवं 9 शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के उपरांत b.a. तृतीय वर्ष के 40 छात्राओं  का परामर्श सत्र आयोजित किया गया, जिसमें B.Ed विभाग की श्रीमती कृति अग्रवाल एवं सुश्री अनु द्वारा छात्राओं को उद्यम से संबंधित प्रश्न और जिज्ञासाओं का उत्तर देकर उनका मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का  संयोजन  एवं संचालन प्राचार्या डॉ. किरण प्रदीप के नेतृत्व में किया गया। सुश्री स्मृति यादव, सुश्री फातिमा हसन एवं सुश्री पूजा राय का पूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts