सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट

सरधना (मेरठ) सरधना में नगर पालिका कर्मचारियों ने मृत पशु को लोकप्रिय रोड पर निजी प्लाट में दफन कर दिया। इससे गुस्साए प्लाट मालिक नवीन त्यागी ने नगर पालिका चेयरमैन से शिकायत की है। नवीन त्यागी का कहना है कि नगर पालिका को कोई अधिकार नहीं है उनके निजी प्लॉट में इस प्रकार मृत पशु को धफनाने का। वहीं पालिका कर्मियों ने अपनी गलती सुधार कर पशु को दूसरी जगह दफनाने की बात कही है।


जानकारी के अनुसार गांव  जुल्हेड़ा निवासी नवीन त्यागी का सरधना में लोकप्रिया रोड पर एक प्लाट है । नवीन त्यागी ने प्लाट के चारों ओर सीमेंट के पोल लगाकर तारबंदी करा रखी है । गुरुवार की सुबह मोहल्ले के लोगों ने सीमेंटेड पोल व तार टूटे देखें तो इसकी सूचना नवीन त्यागी को दी । नवीन त्यागी ने मौके पर आकर देखा तो पता चला कि यहां एक गाय मरी हुई पड़ी थी जिसकी सूचना मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका में दी थी जिसके बाद नगर पालिका के कर्मचारी आए और उन्होंने जेसीबी से नवीन त्यागी के प्लॉट में गड्ढा खोदकर वही मृत गाय को दबा दिया । जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदने को लेकर जेसीबी मशीन से नवीन त्यागी के प्लॉट मैं लगे सीमेंटेड पोल व तार भी टूट गए। जिसके चलते नवीन त्यागी ने इसकी शिकायत पालिका के पूर्व चेयरमैन व चेयर पर्सन पति निजाम अंसारी से की । नवीन त्यागी ने कहा कि नगरपालिका को कोई हक नहीं है कि वह किसी के निजी प्लाट में मृत पशु दवाए। नगरपालिका के इस कार्य से उसका हजारों रुपए का नुकसान हुआ है । इसकी भरपाई कौन करेगा । नवीन त्यागी की शिकायत पर नगर पालिका चेयर पर्सन पति निजाम अंसारी ने पालिका कर्मियों की गलती को स्वीकार किया और मृत पशु को वहां से उठवा कर दूसरी जगह दबाए जाने के का आश्वासन दिया।  नवीन त्यागी ने इस मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी / अधिशासी अधिकारी अमित कुमार भारतीय से की है। नवीन त्यागी ने बताया कि उसका प्लाट आबादी के बीच में है वहां मृत पशु दबाए जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इससे संक्रामक रोग फैलने की भी संभावना है। एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts