नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, डीजल भी क्रमश: 96.19 रुपये, 93.26 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। हालांकि, सितंबर में पेट्रोल और डीजल क्रमश: 30-30 पैसा प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।
उल्लेखनीय है कि डॉलर की मजबूती के कारण दूसरी करेंसी में कारोबार करने वालों के लिए क्रूड ऑयल खरीदना महंगा पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार की समाप्ति पर कल ब्रेंट क्रूड 0.53 डॉलर प्रति बैरल घटकर 71.69 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 68.35 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts