लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलाधिपति नामित कार्यपरिषद सदस्यों से भेंट वार्ता में प्रदेश की राज्यपाल/ कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल  ने कहा कि आप लोग विश्वविद्यालयों के व्यवस्थित संचालन, विकास में सकारात्मक सहयोग दें। साथ ही हर दो महीने में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।
कुलाधिपति ने कोविड काल में मृत कर्मचारियों के परिजनों को सरकार द्वारा घोषित सहायता न मिलने या मिलने में विलंब के लिए नाराजगी व्यक्त किया। विशेषकर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कार्यपरिषद सदस्य डॉ. ओपी चौधरी की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि इस मामले में आप के यहां क्या हो रहा है ? संविदा/मानदेय, अतिथि, स्ववित्तपोषित शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में उन्होंने कहा कि इसे सरकार के मंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी से मिलकर आप लोग समस्या का निराकरण करावें। कतिपय विश्वविद्यालयों में तकनीकी शिक्षा व तकनीकी विकास की स्थिति संतोषजनक न होने को रेखांकित करते हुए इस बात पर बल दिया कि इन विश्वविद्यालयों को समय के साथ आवश्यक/अपेक्षित बदलाव करना आवश्यक होगा।
उन्होंने अपने अपर प्रमुख सचिव तथा विशेष कार्याधिकारी से कहा कि इन सदस्यों के साथ चर्चा करके संज्ञान में लाये गये विन्दुओं पर आवश्यक कार्य कराएं। कुलाधिपति से मिलने वालों में डॉ. जगन्नाथ जी गुप्ता सदस्य छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, डॉ. दीनानाथ सिंह, सदस्य प्रो.राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज, डॉ. जगदीश सिंह दीक्षित सदस्य राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या, डॉ. ओपी चौधरी सदस्य वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, डॉ. रामजी पाठक, सदस्य, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, प्रो.प्रेम नारायण सिंह व प्रो. प्रभात कुमार दीक्षित सदस्य, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी शामिल थे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts