रोहटा ।थाना रोहटा के ग्राम सलाहपुर निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष द्वारा देहेज में लाखों की नकदी व कार की मांग पूरी ने होने पर विवाहिता के साथ मारपीट ,जान से मारने व बलत्कार करने का प्रयास एवं पति द्वारा फोन पर तलाक देने के मामले में पीड़ित विवाहिता ने पति सहित ससुराल पक्ष के सात व अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी ।
 ग्राम सलाहपुर निवासी मुस्तकीम ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया  अपनी पुत्री महजबी की शादी थाना इंचौली के ग्राम खरदोनी निवासी दिलदार पुत्र मुबारिक के साथ की थी । लेकिन कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन ससुराल पक्ष के लोग शादी में मिला दहेज दान से खुश नहीं थे । और  महजबीं पर अपने मायके से दस लाख रूपए नकदी व कार की मांग कर रहे थे । मना करने पर ससुराल पक्ष के पति दिलदार , सास फरमोदा , देवर जहांगीर जेठ परवेज , नन्द तबस्सुम , नन्द तरन्नुम , नन्द अंजुम , व अज्ञात लोग मारपीट कर उत्पीड़न करने लगे । देहज में रूपए व कार की मांग पुरी न होने पर कुछ दिन पहले देवर द्वारा दुपट्टे से गला दबाकर व देवर जहागीर द्वारा बलात्कार करने का प्रयास किया गया था । पति द्वार फोन पर तीन बार तलाक देने के मामले में पीड़िता महबजी ने अपने परिवार के साथ थाने पहुंचकर ससुराल पक्ष के उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts