मेरठ।  आज जिला सहकारी बैंक लि. मेरठ के सभागार में 6.08 करोड रूपये के विकास कार्यो का प्रदेश  के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने वर्चुअल शिलान्यास किया। इस मौके पर जिला सहकारी बैँक के पदाधिकारी मौजूद रहे। 



 जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिन्दर पाल  सिंह ने वर्चुअल शिलान्यास पर बेलते हुए कहा कि भारत सरकार की आत्मनिर्भर योजना के अन्र्तगत भारत एव राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र  में विकास करने एवं कृषकों की आय दोगुनी करने हेतू विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। सहकारी समितियां  कृषकों को ऋण ,बीजएवं उनके उत्पाद को खरीदने आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। कृषकों की आय को बढाने एवं ग्राहकों द्वारा कृषि उत्पादों के लिये भुगतान किए जाने वाले मूल्य में कृषकों का हिस्सा बढाने के लिये पोस्ट हार्वेस्ट सुविधाओं के रूप में भंडारण सुविधा का एक महत्पवूर्ण स्थान है। भंडारण सुविधाओं के  माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने के  लिये  आवश्यक है कि भंडारण की सुविधा आधुनिक रूप से वेयर हाऊसिंग डेवलेपमेंट एंव रेगुलेटरी अथोरिटी  के  मानकों के अनुसार विकसित करने एवं उसमें इस सुविधा के अन्र्तगत किसानों को आवश्यकतानुसार  सीटिंग ,ग्रडिंग एवं पैकिंग की भी सुविधाएं उस परिसर में उपलब्ध करायी जाए। ताकि किसानों को अपनी फसल  की कटाई  के समय भंडारण एवं उसके सापेक्ष वित्त सुविधाए भी उपलब्ध हो जाये  और उन्हें नुकसान से न बेचना पडे। 
  उन्होने बताया जिला सहकारी बैंक जिला मेरठ व बागपत में  23 व 9 पैक्स उक्त योजना के अन्र्तगत गोदामों को निर्माण कराया जा रहा है।इस योजना के अन्र्तगत प्रत्येक समिति द्वारा19.02 लाख की लाख की लागत से गोदाम का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें बैंक द्वारा 15.22 लाख का ऋण 4 प्रतिशत ब्याज पर स्वीकृत किया गया है। जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज  अनुदान केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। उन्होने बताया इस प्रोजेक्ट पर कुल 6.08 करोड रूपये की लागत आएगी । इस मौके  पर राजेन्द्र कुमार,रविन्द्र सिंह,सविता ,रीना तोमर,अंकुर सांगवान,अनिल मलिक,प्रदीप त्यागी, सुरेन्द्र सिंह,लाखन सिंह,कैलाश सिंह, शरद मुदगल,मदन पाल सिंह,पपीत  कुमार,बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिनेश कुमार,  बैंक अन्य अधिकारीगण एवं 32 चयनित  समितियों के अध्यक्ष मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts