मवाना। नगर में देर रात घर के अंदर बंधे बकरो को जंगली जानवरों ने मौत के घाट उतार दिया जिससे परिवार के लोगो में दहशत है कि यदि घर के अंदर जानवरों पर कातिलाना हमला हो सकता है तो परिवार के सदस्यों पर भी हमला हो सकता है।

   नगर के अटौरा रोड़ निवासी मुहम्मद उस्मान के घर में रात लगभग दो बजे अज्ञात जंगली जानवरों ने घर में बंधे दो बकरों, एक बकरी तथा दो मुर्गों पर हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई वहीं एक मुर्गी घायल है।  मुहम्मद उस्मान ने बताया कि अपने बेटे रिहान के लिए डेढ़ वर्ष पूर्व एक बकरी ली थी जिसने तीन बच्चो को जन्म दिया था बकरी की एक माह पूर्व मौत हो गई थी,  रात लगभग दो बजे मुर्गी जोर से बोलते हुए कमरे में आई जिससे आंख खुली तो देखा कि दोनो बकरे, एक बकरी तथा दो मुर्गे मृत अवस्था में पड़े थे जिन पर किसी जंगली जानवर के हमले के निशान दिख रहे थे काफी बुरी तरह हमला किया हुआ था। हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पा रही है कि आखिर रात को घर के अंदर आकर किस जंगली जानवर ने यह हमला किया है। बकरो व बकरी नौ नौ महीने के थे। इस हादसे से पीड़ित परिवार को लगभग बीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इस संबंध में उस्मान के पुत्र एम बिलाल मंसूरी ने थाना में एक तहरीर भी दी जिसमे बताया गया कि इन मौतों की जिम्मेदार नगर पालिका है यदि वो बंदरो और जंगली कुत्तों को बस्ती से निकल देती तो शायद इनकी मौत न होती। इस हादसे से परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है कि जिस तरह घर के अंदर जानवरों पर हमला हुआ है ऐसे तो परिवार के किसी सदस्य पर भी हमला हो सकता है। एम बिलाल मंसूरी ने मांग कि इस पर जांच होनी चाहिए कि रात को घर के अंदर किस जंगली जानवर ने हमला किया है यदि इस पर लापरवाही बरती गई तो किसी मनुष्य को जान भी गंवानी पड़ सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts