बरेली।
पड़ोसी देश नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी से निकल कर पीलीभीत टाइगर रिजर्व पहुंचे नेपाली हाथियों ने इन दिनों तराई के जंगलों में उत्पात मचा रखा है जिससे क्षेत्र के किसान और अभयारण्यकर्मी परेशान हैं। इन हाथियों को वापस नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी की तरफ भगाने का भरसक प्रयास हो रहा है लेकिन यह झुण्ड घूम फिर कर टाइगर रिजर्व की तराई के जंगल में ही आ जाता है। ये फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं, नतीजतन किसानों को रात भर जागकर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है।

बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा ने बताया कि नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी से लगभग 25 हाथियों का एक झुण्ड पीलीभीत के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में करीब एक महीने पहले आया था। ये हाथी यहाँ फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसके कारण क्षेत्रीय किसान बहुत परेशान और भयभीत हैं।  उन्होंने बताया कि टाइगर रिजर्व के कर्मचारी और वन विभाग की टीम हाथियों के झुण्ड को भागने हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। झुण्ड नेपाल की तरफ जाता तो है, लेकिन रात में वापस तराई में आ जाता है। शनिवार रात इन हाथियों के दो गुट बन गए और एक ने पिपरिया संतोष के निकट जमकर उत्पात मचाया और वन विभाग के वॉच टावर को तहस -नहस कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts