मेरठ। ऊर्जा निगमों के चेयरमैन की नकारात्मक एवं उत्पीडऩात्मक कार्य प्रणाली से आक्रोषित अभियन्ताओं द्वारा पश्चिमांचल डिस्कॉम में विगत कई दिनों से चल रहा आन्दोलन और तीव्र हो गया तथा अभियन्ताओं अधिकारियोंए अवर अभियंता और सभी कर्मचारियों ने आज पूरे पश्चिमांचल डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों में पूर्ण कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किये तथा कारपोरेशन में नकारात्मक कार्य प्रणाली को समाप्त कर कार्य का स्वस्थ्य वातावरण प्रदान करते हुए समस्त उत्पीडऩात्मक कार्यवाहियां तत्काल निरस्त करने की मांग की। 

धरने पर बैठे विद्युत अभियन्ता संघ पश्चिमांचल इकाई के उपाध्यक्ष ई0केके तेवतिया एवं सहायक सचिव ई0 दीपांशु सहाय ने बताया कि सभी ऊर्जा निगमों के समस्त अभियन्ता , कर्मचारी मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के सबको बिजली हरदम बिजली संकल्प को साकार करने हेतु 24घंटे कार्यरत हैं। किसी भी प्रबन्धन को अपने अधीनस्थों पर पूर्ण विश्वास करते हुए हर समय उनका मनोबल बढ़ाये रखना चाहिए जिससे समस्त अधीनस्थ रचनात्मक सहयोग प्रदान करते हुए बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान कर सके। परन्तु यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान ऊर्जा निगम प्रबन्धन अभियन्ताओं, जूनियर इंजीनियर,कर्मचारियों को टारगेट कर उनके विरूद्ध उत्पीडऩात्मक कार्यवाहियां करने में अग्रसर है जिससे ऊर्जा निगमों में नकारात्मक कार्य प्रणाली का बोलबाला है एवं धरातल पर कार्य करने हेतु समय नहीं दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश के विद्युत कार्मिक अत्यन्त मानसिक कष्ट में है एवं आक्रोशित हैं। 

उन्होंने बताया कि विगत दिनों अकारण पश्चिमांचल के 2 दर्जन से अधिक अधिशासी अभियन्ता,सहायक अभियन्ता,अवर अभियन्ताओं को अन्य डिस्कॉम में स्थानान्तरित कर दिया गया है तथा उनके विरूद्ध कथित अनियमितता का आरोप लगाकर अभियन्ताओं की छवि को धूमिल किया जा रहा है। इसके विपरीत  बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान करने हेतु आवश्यक उपकरण, मैन पावर एवं मनी की कोई भी पूर्ति करने में प्रबन्धन पूर्ण रूप से असफल रहा है। अपनी इसी विफलता को छुपाने के लिए अभियन्ताओं एअवर अभियंताओ औऱ कर्मचारियों को डरायाए धमकाया जा रहा है एवं उनके विरूद्ध हर वह कार्यवाही की जा रही है। जिससे विद्युत कार्मिकों के मनोबल को तोड़ा जा सके। आन्दोलन के चलते पश्चिमांचल के अभियन्ता अधिकारी व अवर अभियंता विभागीय व्हाट्सअप गु्रप से एग्जिट होकर अपना विरोध दर्ज करा चुके है तथा होने वाली सभी वीडियो कॉफ्रेंसिंग का बहिष्कार जारी है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ.प्र. ने ऊर्जा मंत्री से अपील की है कि ऊर्जा निगमों में चेयरमैन द्वारा निर्मित किया जा रहा अनावश्यक टकराव एवं औद्योगिक अशान्ति टालने एवं कार्य का स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने हेतु सार्थक हस्तक्षेप करने की कृपा करें। आज कार्य बहिष्कार के दौरान मुख्य रूप से दिलमणि, आर ए कुशवाहा, एस एन बंसल, विपुल कंबोज, प्रवीण कुमार, सुमित पाल, पी सी जोशी,  राम मूरत,  विवेक सक्सेना, हरिओम शर्मा,वारिस अहमद, कवितेन्द्र, कमल सिंह, राजीव माहेश्वरी, आर एस यादव, जागेश कुमार, मुकेश यादव,  आशुतोष शर्मा, राजेश पटवा आदि उपस्थित रहे ।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts