सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट
सरधना (मेरठ) राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना द्वारा जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में चले शिविर का उद्घाटन नगर चेयरमैन पुत्र  शाहवेज अंसारी द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। शाहवेज अंसारी ने कहा वक्त रहते जागरूकता से ही बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है ।



 जिसमे सरधना सीएचसी बहुत बेहतर कार्य कर रही है।  प्यारेलाल जिला चिकित्सालय के जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम द्वारा उपचार परामर्श एवं जागरूकता की सुविधाएं प्रदान की गई। मनोचिकित्सक डॉक्टर कमलेंद्र किशोर ने शिविर में आए मरीजों का उपचार किया। इस दौरान लगभग 147 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाते हुए उपचार कराया।

क्लिनिकल साइकोलॉजी डॉक्टर विभा नागर ने परामर्श प्रदान किया तथा साइक्यास्टिक सनशाल वर्कर ने इस दिवस के विषय मे स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता प्रदान की। शिविर में सीएचसी प्रभारी डॉ अमित कुमार त्यागी, नरेंद्र कुमार बीपीएम, मोहम्मद इसरार बीसी पीएम, डॉ एस पी सिंह दंत चिकित्सक, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में अमन व अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा । 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts