हादसे के बाद ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम


- मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद खोला जाम

 सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट   

सरधना (मेरठ) सरधना मेरठ रोड पर रोडवेज चालक ने लापरवाही और तेजी से चलाते हुए ई- रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई- रिक्शा चालक युवक की मौके पर मौत हो गई ।



          युवक ई रिक्शा से खेत पर काम कर रहे अपने भाइयों का खाना लेकर जा रहा था ।  गांव से निकलते ही हादसे का शिकार हो गया। घटना का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार और गांव वाले घटना स्थल की ओर भागे मौके पर गांव वालों ने शव बीच सड़क में रख जाम लगा दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने जिलाधकारी को मौके पर बुलाए जाने की मांग की । मौके पर पहुंचे सीओ व एसडीएम ने भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाया। जिसके बाद शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा गया। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी । जानकारी के अनुसार गांव नानू निवासी नासिर के गांव के निकट सरधना मेरठ मार्ग पर खेत है । मंगलवार की सुबह नासिर के 3 पुत्र जाकिर, राशिद, व साजिद खेतों पर काम करने के लिए गए थे।

     

 

 नासिर का चौथा पुत्र वाजिद 18 वर्ष दोपहर लगभग 12:30 बजे अपनी ई-रिक्शा से अपने भाइयों का खाना लेकर खेत पर जाने के लिए घर से निकला था। नानू गांव के संपर्क मार्ग से जैसे ही वाजिद मेरठ सरधना मार्ग पर पहुंचा और सरधना की ओर को मुड़ा उसी समय मेरठ की ओर से आ रही रोडवेज बस संख्या यूपी 78 सीटी 5694 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वाजिद की ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की ई- रिक्शा को बस काफी दूर तक घसीट कर ले गई। हादसे के बाद रोडवेज का चालक बस को वहीं छोड़कर भाग निकला। घटनास्थल के आसपास खेतों में काम कर रहे कुछ लोगों ने जब यह हादसा देखा तो वह दोड़कर वहां पहुंचे। जाकर देखा तो वाजिद लहूलुहान हालत में पड़ा था । जिसकी जानकारी गांव में दी गई गांव से  परिवार वाले व सैकड़ो ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े । मौके पर जाकर देखा तो वाजिद की मौत हो चुकी थी । जिसके बाद वाजिद के परिजनों व ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगाने के साथ हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान रोडवेज में तोड़फोड़ भी की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा । जिसके बाद सीओ सरधना आरपी शाही सरधना सरूरपुर जानी थानों की फोर्स  के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया । लेकिन ग्रामीण नहीं माने उन्होंने डीएम को मौके पर बुलाए जाने की मांग की। ग्रामीणों का हंगामा बढ़ते देख पुलिस प्रशासन ने दोनों ओर से आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। जिसके बाद एसडीएम अमित कुमार भारतीय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनने के बाद । उन्होंने रोडवेज चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने एसडीएम के आश्वासन पर जाम खोला। थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने शव का पंचनामा भरवा कर पीएम के लिए भेजा। इस हादसे के बाद वाजिद के परिवार में मातम का माहौल है । समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी । बताया गया कि नासिर ने गांव में ही परचून की दुकान भी कर रखी है जिसका सामान लाने के लिए ई- रिक्शा बना रखी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts