पूर्वजों की ख्वाहिश का सम्मान किया ! नीरज ने माँ का सोने से श्रृंगार किया !! अब इतिहास नया फिर से रचना होगा ! झोली में हर बार नया अब तमागा होगा !! उम्मीद यहीं है कि फिर सूरज निकलेगा ! भारत के हर घर से फिर नीरज निकलेगा !! मीरा, सिन्धु, लवलीना ने बंधन तोड़ दिया ! देश के सम्मान में सिल्वर, ब्रॉन्ज़ जोड़ दिया !!
हाँकी की टीमों ने इतिहास नया दोहराया है ! सालों भटकी मंजिल को मुकाम दिलाया है !! कुश्ती के योद्धाओं का दाव बड़ा कमाल है ! दो पदक घर लाये, विरोधियों को पछाड़ा है!! कमलप्रीत और अदिति अभी नहीं हारी हैं ! अगली बार उनकी गोल्ड मैडल की बारी है !! भारत का अब खेलों में परचम लहरायेगा ! चोपड़ा का भाला फिर अनंत तक जायेगा !!
No comments:
Post a Comment