Mumbi ।टेलीविजन की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुकी खूबसूरत अभिनेत्री मौनी रॉय अक्सर अपने फैशन सेंस और लुक्स को लेकर फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली मौनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो चर्चा में हैं। इन तस्वीरों में मौनी बिकनी अवतार में स्विमिंग पूल में चिल करती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर मौनी की इन ग्लैमरस और दिलकश तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा हैं।वर्कफ़्रंट की बात करें तो मौनी रॉय ने साल 2006 में एकता कपूर की मशहूर धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहु थी से अभिनय जगत में कदम रखा था। इसके बाद वह कस्तूरी, देवो के देव महादेव, नागिन सीरीज आदि कई धारावाहिकों में नजर आईं। साल 2004 में उन्होंने फिल्म ‘रन’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में वह एक गाने में नजर आईं। इसके बाद वह कई फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में नजर आईं। साल 2018 में उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में और साल 2019 में राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में लीड रोल निभाने का मौका मिला। फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। मौनी रॉय जल्द ही अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts