मेरठ। थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा फिल्म बनाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना कंकरखेड़ा पर रोहित गिल,रमन,भरतसिंह,एवं कैलाश चन्द्र द्वारा महा फिल्म प्रोडक्शन हाउस चण्डीगढ़ द्वारा फिल्म बनाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के विरुद्ध वर्ष 2019 में एवं वर्ष 2021 में चार मुकदमें दर्ज किए गए थे। जिसमें महाफिल्म के कथित डायरेक्टर बेअंत सिंह, पलक सिंह, सागर, हितेश, चेतन जायसवाल एवं रविंद्र के विरुद्ध यह मुकदमा दर्ज किया गया था। इस गिरोह द्वारा भोले भाले लोगों को फिल्म में पैसा लगाकर पैसे को दोगुना करने के नाम पर लगभग दो लाख रुपये की ठगी की गई थी। इस पर शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इससे पूर्व इस गिरोह के चेतन जायसवाल को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। आज पुलिस ने इसी गिरोह के एक और सदस्य हितेश जो कि करनाल का निवासी है को गिरफ्तार किया है। उसको जेल भेजा जा रहा है तथा इस ग्रुप के मुख्य आरोपी बेअंत सिंह, पलक सिंह, रविंदर एवं सागर की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts