मेरठ । शास्त्री नगर में रहने वाली बुजुर्ग महिला एक बार फिर न्याय की गुहार लगाने कप्तान में पहुँच गई। जहां उसने चौकी इंचार्ज पर उत्पीडन करने का आरोप लगाया है। जिस पर एसएसपी ने मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप दी है। बुजुर्ग महिला का न्याय का आश्वासन दिया है। कप्तान के दरबार में पहुंची शास्त्री नगर सैक्टर दो निवासी राजवती ने बताया कि 6 माह पहले हुए पोती के अपहरण की आज तक भी चार्ज शीट कोर्ट में नहीं पहुंची है। इसके बारे में वह थाने का लगातार चक्कर काट रही है। लेकिन कोई कार्रवाईनहीं हो पा रही है। उसने बताया कि उनकी पोती के केस की गोपनीयता तक दो बार भंग कर चुका है।मई माह में मेरा पोता दूकान का आधा शटर कर स्कूल से आया काम निकाल रहा था इस बात को लेकर उसने मेरे बेटे के साथ साथ मेरे 14 वर्षीय पोते का भी चालान कर दिया और मुझसे कहा तुम्हारी उम्र का लिहाज कर रहा हूँ उसके बाद आस पास खड़े लोगों को बुलाकर कहने लगा इन्हें देखो इन्होंने तो अपनी पोती के नाम पर फैसला कर लिया और पैसे ले लिए। बुजुर्ग महिला ने कहा कि कोई भी दादी अपनी पोती के मामले के कैसे समझौता कर सकती है। इस पर कप्तान ने बुजुर्ग महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment