मेरठ। शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय पर 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त कि रात्रि सन 1947 के देश विभाजन के दौरान मारे गए लोगों आत्मा शांति के लिए शोक दिवस का आयोजन किया। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने मारे गए महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप जलाकर उन्हें याद किया। तत्पश्चात हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य मदन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री निशांत जिंदल व उत्तर प्रदेश संयोजक संजीव राणा ने संयुक्त रुप से अपनी बातें रखी। कार्यक्रम में अभिषेक अग्रवाल ने जो प्रदेश प्रवक्ता हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष हैं, ने बताया ''हिंदू महासभा पिछले 74 सालों से इसी स्थान पर अनेकों हिंदू महासभा के कार्यकर्ता बैनर तले आज के दिन को शोक दिवस के रूप में मनाती आ रही है और आज 74 साल बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी हमारी बात को सही माना और उन्होंने भी कहा कि  1947 के विभाजन के वक्त जो 14 अगस्त को बेगुनाह हजारों लाखों लोग मारे गए उन लोगों को भी भुलाया नहीं जा सकता।'' उनके लिए भी हमें श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए हिंदू महासभा आज के इस पर्व पर सभी लोगों से यह निवेदन करती है कि सबको अपनी ओर से इन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित जरूर करनी चाहिए। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत, कार्यालय मंत्री दीपक शर्मा, सोनू गुप्ता, विक्की कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांध रखी थी। अंत में कार्यक्रम के समापन के समय पंडित अशोक शर्मा,अभिषेक अग्रवाल के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन मेरठ के जिला अधिकारी के माध्यम से थाना ब्रह्मपुरी प्रभारी सहित उनके पुलिस दल को दिया गया। ज्ञापन में यही मांग की गई कि भारत को अति शीघ्र हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए क्योंकि यह हमारा मौलिक अधिकार है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts