-  समय को पहचानना ही मनुष्य के सीखने की सर्वोत्तम कला मानी जाती है।
- हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ होता है। ऐसी कोई मित्रता नहीं, जिसमें स्वार्थ न हो। यह कड़वा सच है।
- बड़ी जीत हासिल करने के लिए कभी-कभी आपको बड़ा कदम उठाना ही पड़ता है।
- सफलता की खुशियां हमेशा मनाओं, लेकिन हमेशा अपने बुरे वक्त को याद रखो।
- आप अपनी तुलना किसी से भी न करें, अगर आप ऐसा करते हो, तो आप खुद की बेइज्ज्ती कर रहे हो।
- किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है। आप स्वयं में जैसे हैं, एकदम सही हैं, खुद को स्वीकारिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts