इम्युनिटी बढ़ाने को दूसरी डोज़ वालों पर फोकस

•        सुबह 9 से 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज़ लगेगी जो स्लाट बुक करवा कर आएंगे
•        11 बजे के बाद टीकाकरण केन्द्रों पर सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जाएगी।

 

नोएडा, 11 अगस्त 2021। कोरोना से बचाव की दूसरी डोज़ लगवाने के लिए उत्साहित लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं। शनिवार का दिन सिर्फ दूसरी डोज़ वालों के लिए निर्धारित कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने दी।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के निर्देश का हवाला देते हुए सीएमओ ने बताया-कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज़ लगना जरूरी है। तभी प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए सरकार का फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द दूसरी खुराक लग जाए। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर फैसला किया गया है कि शनिवार को सिर्फ उन लोगों को मौका दिया जाए जिनके दूसरी डोज़ लगनी है। सुबह नौ से 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज़ लगेगी जो स्लाट बुक करवा कर आएंगे। 11 बजे के बाद टीकाकरण केन्द्रों पर सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जाएगी।
उन्होंने बताया- सोमवार से शुक्रवार तक पहले की तरह लोगों को टीका लगाया जाएगा। इन दिनों में भी दूसरी डोज़ वाले अपना टीकाकरण करवा सकते हैं, लेकिन शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों का ही टीकाकरण होगा।
जनपद गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को 7481 लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि जनपद में अबतक 17.53 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें 14.17 लाख लोगों को टीके की पहली डोज और 3.36 लाख लोगों को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। गौरतलब है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर टीकाकरण के मामले में प्रदेश में पहले स्थान पर है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts