मेरठ।  थाना परतापुर क्षेत्र में सिपाही को गोली मारने के आरोपी ने आज थाने में पहुंचकर सरेंडर कर  उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। आरोपी ने बताया कि जिस सिपाही को गोली मारी थी वह उसका साला है। सिपाही ने अपने जीजा को 40 हजार रुपये उधार दिए थे और रकम नहीं लौटा रहा था। ​इसी विवाद में युवक ने अपने साले को गोली मारी थी।  पुलिस ने सिपाही को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करवाया था। साथ ही आरोपित की तलाश की जा रही थी।बुधवार थाने पर आरोपित खुद पहुंच गया और पूरी वारदात बताई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।  
परतापुर के जैनपुर में सिपाही दुष्यंत को उसके बहनोई सचिन ने गोली मारी थी। आज बुधवार को सिपाही के जीजा सचिन ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपित ने बताया कि लेनदेन को लेकर साले और बहनोई में विवाद हुआ था। गत रविवार को दुष्यंत परतापुर थाना क्षेत्र के जैनपुर में अपने बहनोई सचिन के घर गया था। दुष्यंत का कहना है कि बहनोई सचिन ने उससे 40 हजार रुपए उधार लिए थे। उधार की रकम वापस मांगी तो दुष्यंत और सचिन में विवाद हो गया। जिस पर जैनपुर से लौटते समय गांव के बाहर सचिन ने अपने साले दुष्यंत को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर सचिन मौके से फरार हो गया था सचिन की तलाश में पुलिस ने लगातार दबिश डाली बुधवार की सुबह सचिन परतापुर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया और वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद करा दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts