पेगासस मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा रहा जारी
- राज्यसभा के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित

नई दिल्ली (एजेंसी)। संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते के तीसरे दिन भी पेगासस मुद्दे पर हंगामा जारी है। सबसे पहले आज राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने पेगासस मुद्दे पर नारेबाजी की। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। इसके बाद अभी लोकसभा की कार्यवाही को भी दो बार बाधित होन के बाद 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
अभी तक का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे के चलते बाधित रहा है। विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों को लेकर हमलावर है। संसद में पेगासस जासूसी कांड पर मंगलवार को भी संसद में हंगामा जारी रहा। सरकार और विपक्ष दोनों अपने-अपने रुख पर अड़े रहे। संसद में 11 दिनों से सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है।
हालांकि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल में नारेबाजी और हंगामे के कारण व्यवधान होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आप संसद की मर्यादा और आसन के अपमान की कोशिश मत करिए। सदन की गरिमा बनाए रखें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts