दो दिन की राहत के बाद 42,625 नए मामले केरल ने बढ़ाई चिंता, 20 हजार से अधिक मिल रहे नए मामले
नई दिल्ली (एजेंसी)।देश में कोरोना के मामले में दो दिन से गिरावट के बाद आज फिर से उछाल आ गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,625 नए मामले सामने आए हैं, 36,668 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी है। वहीं, 562 लोगों की जान चली गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में करीब 9,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब 4.10 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। सबसे ज्यादा चिंता केरल बढ़ा रहा है। यहां मंगलवार को 23,676 नए मामले सामने आए। सोमवार को यह आंकड़ा 13,984 था। राज्य के एक्टिव केस में भी 9,959 का इजाफा हुआ है। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। महाराष्ट्र में रोजना कोरोना के नए मामले करीब सात हजार तक पहुंच रहे हैं।
No comments:
Post a Comment