रायबरेली
। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के हरचंदपुर इलाके में एक युवक ने खेत में सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरचंदपुर इलाके में जयनारायण सिंह ने पासी समाज की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद अक्सर जयनारायण पत्नी के साथ मारता पीटता था। पति की मारपीट से परेशान होकर अपनी बहन कमलेश के घर आकर रहने लगी। जयनारायण सिंह को शक था कि कमलेश का ससुर नन्हू पासी (70) की वजह से उसका परिवार बिखर रहा है। इसी कारण उसने कल रात बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मृत समझ कर घटनास्थल से फरार हो गया । गंभीर रुप से घायल नन्हू की अस्पताल ले कर जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी।उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts