प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी इलाके में  शोच के लिये गये  दो दलित युवकों की हत्या कर दी। दोनो के शव गांव के निकट खेत में पड़े मिले।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर  पीएम के लिये भेज  दिया है। मामले की जांच केलिये चार टीमों का गठन किया  गया है। 
पुलिस केअनुसार  मिलसफहा छात गांव निवासी 30 वर्षीय शिव भोले अपने मित्र 22 वर्षीय रवींद्र कुमार के साथ तड़के घर से शौच के लिए खेत की ओर निकले थे। दोनों के शव खेत में पड़े मिले, उनके शरीर पर चोट के निशान है । दोनों युवक दलित हैं। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रथम दृष्टया हत्या की आंशका व्यक्त की है। इस सिलसिले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। दो युवकों के शव मिले के बाद गांव में मातम है।  अहतियान पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts