मेरठ। खरखौदा थाना क्षेत्र से रविवार को लापता हुए अधेड़ का शव सोमवार की सुबह क्षेत्र में स्थित एक तालाब में तैरता बरामद हुआ। घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। परिजन जहां घटना को हादसा बताते हुए पोस्टमार्टम से इंकार कर रहे हैं। वहीं, पुलिस अभी जांच में जुटी है।
खरखौदा निवासी 50 वर्षीय कृष्ण गोपाल बेलदारी का काम करता था। परिजनों के मुताबिक कृष्ण गोपाल रविवार की दोपहर करीब दो बजे शराब के नशे में अपने घर से निकला था। जिसके बाद से वह लापता था। परिजन रात भर कृष्ण गोपाल की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। उधर, सोमवार की सुबह खरखौदा ब्लॉक ऑफिस के पीछे स्थित 30 फुट गहरे तालाब में कृष्ण गोपाल का शव तैरता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। वहीं, परिवार के लोगों ने घटना को हादसा बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। हालांकि दोपहर बाद तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts