संसद में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

राहुल समेत विपक्षी नेताओं ने निकाला साइकिल मार्च

नई दिल्ली (एजेंसी)।मंगलवार को भी संसद में विपक्ष का पुराना रुख कायम रहा। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और हाथों में पोस्टर लेकर वेल तक पहुंच गए। विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के इस रवैये को लेकर नाराजगी जताई है।

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामले पर सरकार को घेरने और दबाव बनाने की साझा रणनीति पर चर्चा की। राहुल गांधी के न्योते पर कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेता यहां कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर मिले।
चाय पार्टी के बाद राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी सांसद व दूसरे दलों के सांसद भी कॉन्सटीट्यूशन क्लब से संसद तक साइकिल से गए।
उधर, प्रधानमंत्री ने आज कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। एक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि बिल सरकार के हैं, ये गलत है बिल गरीब लोगों के कल्याण के लिए हैं। पीएम की इच्छा है कि सार्थक और समृद्ध चर्चा होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts